पुलिस पेंशनर संघ जिला शिवपुरी की सामान्य सभा का किया गया आयोजन
October 26, 2024
0
शिवपुरी। आज दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को पुलिस लाइन शिवपुरी मंदिर पर पुलिस पेंशनर संघ जिला शिवपुरी की सामान्य सभा का आयोजन किया गया जिसमें एसबीआई बैंक गुरुद्वारा चौक शिवपुरी के शाखा प्रबंधक अविनाश यादव एवं बैंक ऑफिसर संजय वर्मा भी उपस्थित हुए एवं दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को एसबीआई बैंक में वृद्ध जनों की मीटिंग के दौरान हुए आपसी मतभेद के संबंध में आपस में सौहार्द पूर्ण चर्चा हुई एवं आपस में एक दूसरे का फूल माला पहनकर स्वागत किया गया एवं प्रांतीय अध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार पेंशनर्स का महंगाई भत्ता दीपावली के पूर्व केंद्र के बराबर न किए जाने पर भोपाल धरना प्रदर्शन एवं रैली में शामिल होन के संबंध में चर्चा हुई बाद शुल्पाहार कर सभा विसर्जन की गई उक्त सभा में पुलिस पेंशनर संघ शिवपुरी के संरक्षक एवं सदस्य गणों की सराहनीय भूमिका रही जो संगठन के प्रति निष्ठा का प्रतीक है धन्यवाद आपका गौरीशंकर शर्मा जिला अध्यक्ष पुलिस पेंशन संघ शिवपुरी।
Tags
Share to other apps