डीजे संचालकों की आंखों में 4 लोगों ने झौंकी मिर्ची, चुराई मशीनें एवं अन्य सामान, एसपी से शिकायत

0



शिवपुरी। शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र के वार्ड 15 में रहने वाले सोनू जाटव पुत्र मनोज जाटव ने जानकारी देते हुए बताया की वह  नरेंद्र कुशवाह के डीजे परऑपरेटर का काम करता है। बीते11 अक्टूबर को वह उमेश कुशवाह, निहाल कुशवाह और डीजे मालिक, नरेन्द्र कुशवाह माता विर्सजन पर जा रहें थे। तभी नरवर में ही अज्ञात 4 लोग आए और चारों पर मिर्ची का पाउडर फैक दिया एवं  डीजे के उपर चढकर 2 मशीन एवं अन्य सामान चोरी कर भाग गए। वही उन्हें अन्य डीजे संचालक साथी पर शक है। जिसकी शिकायत उन्होंने नरवर थाने में की पर सुनवाई ना होने के चलते आज शनिवार की सुबह 10 बजे एसपी से कार्यवाही की गुहार लगाई है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top