जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश (JUMP) ने सारंगपुर में पत्रकार सलमान अली की गोली मारकर हत्या करने के विरोध में शासन से हमलावारो पर कड़ी कड़ी से कार्रवाही करने की मांग

0



इस संदर्भ में आज jump ने मुख्यमंत्री के नाम से एक  ज्ञापन शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को सौंपा है।

  यह है पूरा मामला :

सारंगपुर: बेटे के सामने पत्रकार की गोली मार कर हत्या :राजगढ़ जिले के सारंगपुर में अस्पताल रोड पर बाइक सवार तीन लोगों ने स्थानीय पत्रकार की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना मंगलवार रात 9 बजे की है। सलमान खान (35) अस्पताल के किनारे स्कूटी पर बैठा था। इसी दौरान तीन लोग पहुंचे और कनपटी से सटाकर गोली चला दी। वारदात के वक्त सलमान का 9 साल का बेटा भी उसके साथ था।गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को बताया कि बाइक सवारों ने सलमान को देखते ही बिना बात किए गोली मार दी। सलमान पर पिछले साल भी हमला हुआ था।जिस समय गोली मारी गयी उसी समय घटनास्थल से महज 50 कदम की दूरी पर एसडीओपी अरविंद सिंह गाड़ी से आ रहे थे। लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही बाइक सवार गोली मार कर फरार हो गए। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगाले हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी हिरासत में होंगे।सलमान लंबे समय से इंदौर से प्रकाशित एक दैनिक अखबार और यूट्यूब चैनल में काम करता था

 शिवपुरी जिला ब्यूरो चिप मोनिस कोड़े के साथ  युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top