बसपा के प्रदेश प्रभारी इंजी. एवं राष्ट्रीय कोर्डिनेटर सीपी सिंह जी एवं प्रदेश अध्यक्ष पिप्पल का पत्रकार दिनेश चौधरी के नेतृत्व में हुआ स्वागत

0

 


शिवपुरी। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर एवं मध्यप्रदेश के प्रभारी इंजी. सीपी सिंह और बसपा प्रदेश अध्यक्ष इंजी. रमाकांत पिप्पल का पत्रकार दिनेश चौधरी के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल राधिका पैलेस गार्डन पर जोरदार स्वागत किया गया। 

आपकों बता दें कि गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में संविधान बचाओ एवं आरक्षण के समर्थन में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन शहर के राधिका पैलेस गार्डन में सम्पन्न हुआ वहीं पत्रकार दिनेश चौधरी ने अपनी टीम के साथ बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व का फूल मालाओं से स्वागत किया। 

सूत्रों का कहना है कि पत्रकार दिनेश चौधरी भी बसपा जिलाध्यक्ष की रेस में हैं वे लंबे समय से पार्टी में कार्य कर रहे हैं और विभिन्न पदों पर वह काबिज़ भी रहे हैं। 

दिनेश चौधरी एक युवा नेता हैं और साथ में पत्रकारिता भी करते हैं पार्टी, बहुजन समाज की आवाज समय-समय पर बुलंद भी करते आए हैं अगर बसपा वरिष्ठ नेतृत्व चौधरी पर भरोसा जताते हैं तो बसपा को युवाओं की लंबी टीम भी मिलेंगी तथा युवा बहुजन समाज पार्टी के प्रति अपना योगदान देने के लिए आगे अग्रसर होगा।

   शिवपुरी जिला ब्यूरो चीफ मोनिस कोड़े के साथ युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top