पोहरी के ग्राम बरईपुरा में पेट्रोल पंप पर बरती जा रही लापरवाही, नोजल पाइप लाइन में लीकेज कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

0

शिवपुरी। दिनांक 27/09/2024 को तहसील पोहरी के ग्राम बरईपुरा के पेट्रोल पंप पर खुले पात्रों में पेट्रोल/डीजल देते देख पेट्रोल पंप की जांच की जिसमें पेट्रोल पंप के नोजल पाइप लाइन में लीकेज पाया गया जिससे होने वाली अग्नि दुर्घटना की संभावना को ध्यान में रखते हुए  एस डी एम मोतीलाल अहिरवार के निर्देशन में तहसीलदार निशा भारद्वाज द्वारा पटवारीगण  अभिनव चतुर्वेदी,प्रमोद सगर,पवन शर्मा,देवेंद्र जैन ,मुकेश बघेल के साथ पेट्रोल पंप को तत्काल अस्थाई रूप से बंद करा दिया गया एवम पेट्रोल पंप पर कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भेजा गया।
 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट
Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top