नगर में श्री गणेश चल समारोह आयोजन हुआ संपन्न, निकली भव्य चल झांकियां

0

 


 कोलारस नगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश चल समारोह चयन समिति द्वारा भव्य सांस्कृतिक रंगा रंगा कार्यक्रम हुए आयोजित। जिसकी शुरुआत श्री गणेश वंदना पूजा अर्चना के बाद की गई इसी दौरान मौजूद मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा अमित यादव एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह चीमा भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह कुशवाहा महामंत्री दीपक जैन, सहित कहानी नेता एवं समाजसेवी पत्रकार गणमान्य लोग छात्राएं सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे। कोलारस के कोलारस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रस्तुति करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरी ओर मानीपुरा स्थित हैप्पी होम पब्लिक लिटिल स्कूल के छात्रों ने शानदार नृत्य प्रस्तुति करते हुए संयुक्त प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया तीसरा स्थान महाकाल गणेश समिति ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में श्री गणेश चल समारोह चयन समिति द्वारा विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 5100 द्वितीय पुरस्कार 3100 और तृतीय पुरस्कार ₹2100 सहित शील्ड तस्वीर एवं प्रस्तुति पत्र प्रदान किए गए। इसके अलावा श्री गणेश चल समारोह के दौरान गणेश समिति द्वारा सुंदर-सुंदर झांकी निकाली गई जिसमें प्रथम विजेता हनुमान चौक के राजा रहे जिन्होंने जगन्नाथ जी की सुंदर झांकी निकालकर प्रस्तुति दी, दूसरे विजेता राई रोड के राजा रहे , तीसरे स्थान पर महाकाल समिति पुरानी नगर पालिका विजेता रहे जिन्हें समिति द्वारा नगदी 5100 प्रथम द्वितीय 3100 एवं शील्ड, तस्वीर सहित प्रस्तुति पत्र वितरित किए गए। इसके अलावा श्री गणेश चल समारोह के दौरान डीजे वालों ने शानदार प्रस्तुति दी जिसमें प्रथम पुरस्कार मां दुर्गा डीजे कोलारस द्वितीय पुरस्कार सोनू डीजे लुकवासा वाले तृतीय पुरस्कार मस्ताना बैंड अशोकनगर वालों ने सुंदर प्रस्तुति पेश की। श्री गणेश चल समारोह चयन समिति द्वारा नगदी 5100 द्वितीय 3100रुपए तृतीय 21 00रुपए सहित सील्ड तस्वीर एवं प्रस्तुति पत्र वितरित किए गए। इसके अलावा श्री गणेश चल समारोह के द्वारा श्री गणेश की सुंदर मूर्ति निकल गई जिसमें सुंदर मूर्ति के प्रथम पुरस्कार विजेता गणेश बाल मंडल रहे दूसरे पुरस्कार विजेता चौराहे के राजा श्री गणेश मित्र मंडल रहे तीसरे पुरस्कार विजेता आदर्श गणेश मंडल तेली के मंदिर रहे जिन्हें श्री गणेश चल समारोह चयन समिति द्वारा नगदी प्रथम 5100 द्वितीय ₹31 तृतीय ₹2100 सहित शील्ड तस्वीर एवं प्रस्तुति पत्र वितरित किए गए। श्री गणेश चल समारोह चयन समिति के अध्यक्ष डॉ महावीर जैन ने बताया कि इस तरह के भव्य आयोजन हमारे द्वारा किए जाते हैं और इससे भी अधिक भव्य चल समारोह अगली बार आयोजन किया जाएगा। इसी दौरान है कार्यक्रम देर रात्रि 3:00 बजे तक चलता रहा जिसमें भारी संख्या में लोग शामिलरहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top