आप ही हैं अपने क्षेत्र के ज्योतिरादित्य: सिंधिया ने प्रतिनिधियों को दिया संदेश

0


 केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सांसद प्रतिनिधियों से किया वर्चुअल संवाद


विकास, राहत एवं पुनर्वास कार्यों की हुई विस्तृत समीक्षा


 केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अपने लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधियों और जन प्रतिनिधियों के साथ नई दिल्ली से वर्चुअल संवाद किया।


इस अवसर पर उन्होंने गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिलों में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही, इन क्षेत्रों में हाल ही हुई अतिवृष्टि से हुए नुकसान, प्रभावित परिवारों के पुनर्वास तथा राहत कार्यों की वर्तमान स्थिति की भी जानकारी ली।


जन-जन के प्रति संवेदनशीलता ही हमारा कर्तव्य: सिंधिया

सिंधिया ने कहा कि उनका संसदीय क्षेत्र उनकी जिम्मेदारी और परिवार है। कठिन समय में भी वे हमेशा क्षेत्र की जनता के साथ खड़े रहे हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने सभी प्रतिनिधियों से कहा कि वे जनता के लिए हर संभव सेवा करें क्यूंकि आप ही अपने क्षेत्र के ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं।ज्ञात हो कि इस वर्ष आई आपदा के दौरान उन्होंने राहत व बचाव कार्यों को प्राथमिकता दी और निरंतर रात-दिन स्थानीय प्रशासन और केंद्र एवं राज्य सरकार में समन्वय स्थापित कर हर संभव सहायता सुनिश्चित की। 


अंत्योदय के संकल्प को साकार करने का आह्वान

बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने हेतु क्षेत्र में अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने यह भी दोहराया कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएँ प्रत्येक नागरिक तक पहुँचना ही हमारा संकल्प है, जिससे भारतीय जनता पार्टी के अंत्योदय के ध्येय को पूर्ण किया जा सके।


किसानों और आमजन के लिए तत्परता

सिंधिया ने बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों से कहा कि चाहे किसानों को खाद की आवश्यकता हो अथवा आमजन को किसी अन्य प्रकार की मदद, वे हर स्थिति में तत्पर और उपलब्ध हैं। यही उनका दायित्व और कर्तव्य है। उन्होंने सांसद प्रतिनिधियों से हर जिले की स्थिति का विस्तृत ब्यौरा लेते हुए कहा कि आप लोग समय-समय पर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए आमजन से संवाद बनाए रखें। विदित रहे कि केंद्रीय मंत्री भी समय-समय पर अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करते रहते हैं।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top