तेज बारिश में कुएं में गिरी गाय को वार्ड पार्षद और युवाओं ने बचाया, झिंगुरा क्षेत्र की घटना

0

 


शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक 36 के झिंगुरा क्षेत्र में गुरुवार रात एक गाय अचानक कुएं में गिर गई। बारिश से बचने की कोशिश में भाग रही यह गाय कुएं में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलते ही वार्ड पार्षद एमडी गुर्जर मौके पर पहुंचे और स्थानीय युवाओं की मदद से रेस्क्यू कर गाय को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

वार्ड पार्षद एमडी गुर्जर ने आज शुक्रवार की सुबह 10 बजे जानकारी देते हुए बताया कि झिंगुरा क्षेत्र के युवाओं ने रात के समय उन्हें फोन पर सूचना दी थी कि एक गाय कुएं में गिर गई है। बारिश का पानी ज्यादा होने से गाय घबराकर भाग रही थी और तभी वह असंतुलित होकर खुले कुएं में गिर गई।


सूचना मिलते ही पार्षद गुर्जर कुछ युवाओं के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल रेस्क्यू शुरू कराया। दो युवकों को रस्सी के सहारे कुएं में उतारा गया और गाय को रस्सी से बांधकर ऊपर खींचा गया। थोड़ी मेहनत और सावधानी के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top