बीटीपी स्कूल के पास सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट: दो दोस्तों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, चार अज्ञात पर मामला दर्ज

0


 शिवपुरी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खुड़ा बस्ती स्थित बीटीपी स्कूल के पास गुरुवार रात एक मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना में दो दोस्तों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फिलहाल चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


घटना के बारे में जानकारी देते हुए लाल माटी क्षेत्र निवासी हेमंत गोस्वामी ने बताया कि वह छोटा लोडिंग वाहन चलाता है। गुरुवार की रात वह अपने दोस्त प्रताप परिहार के साथ खुड़ा बस्ती में सामान उतारकर लौट रहा था। इसी दौरान बीटीपी स्कूल के पास उन्होंने देखा कि कुछ युवक उनके परिचित हेमंत जाटव के साथ मारपीट कर रहे हैं। जब उन्होंने हेमंत जाटव को बचाने की कोशिश की तो करीब एक दर्जन युवकों ने उन पर हमला कर दिया।


हेमंत जाटव ने बताया कि घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब उसकी ही कॉलोनी का नितिन परिहार शराब के नशे में उसे गालियां देने लगा। विरोध करने पर नितिन ने अपने साथियों जतिन परिहार, लोकेन्द्र शाक्य, अनिकेत रावत और प्रदीप रावत को मौके पर बुला लिया। इन सभी ने मिलकर पहले उसके साथ मारपीट की और जब हेमंत गोस्वामी व प्रताप परिहार बीच-बचाव करने पहुंचे तो उन्हें भी पीटा गया।


बताया गया कि मारपीट की यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कोतवाली पुलिस ने घटना की जानकारी के आधार पर चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top