पिछोर एसडीएम ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और समूह संचालकों क़ो नोटिस

0


 पिछोर अनुविभागीय दंडाधिकारी (राजस्व) शिवदयाल धाकड़ के द्वारा खनियाधाना विकासखंड की ग्राम पंचायत बनोटा के आंगनबाड़ी केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया, जहाँ निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत की दोनों आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाए गए! वहीं उन्होंने महिला बाल विकास अधिकारी अरविंद तिवारी को जांच करने के निर्देश दिये!

जानकारी के अनुसार 21 मई बुधवार को पिछोर एसडीएम द्वारा बनोटा ग्राम पंचायत में शासकीय उचित मूल्य की दुकान तथा आंगनबाड़ी केंन्द्रो का ओचक निरीक्षण किया! निरीक्षण के दौरान ग्राम वासियों द्वारा एसडीएम से नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्र न खुलने की शिकायत की तथा बताया कि दोनों ही केंद्र समय पर कभी खुलते हैं। इसके साथ-साथ ग्राम वासियों द्वारा बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र बनोटा में केंद्र एक एवं केंद्र दो पर बच्चों को दिया जाने वाला पोषण आहार ग्राम उत्थान स्वसहायता समूह तथा गौड़ बाबा स्वसहायता समूह द्वारा एक या दो दिन ही पूरक पोषण आहार प्रदान किया जाता है, इस गंभीर अनियमिता को लेकर एसडीएम द्वारा महिला बाल विकास अधिकारी क़ो जाँच करने के निर्देश दिये,बहीं जाँच विभाग के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आजाद यादव द्वारा की गई। जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र नियमित रूप से संचालित ना होने पर तथा पूरक पोषण आहार की गंभीर अनियमितता की शिकायत सही पाए जाने पर  अनीता सेन तथा अर्चना राजोरिया के कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर अपना साक्ष्य प्रस्तुत करने के नोटिस जारी किया। वहीं पूरक पोषण आहार की गंभीर अनियमिता को लेकर समूह संचालक को जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। जवाब प्रस्तुत न करने पर समूह का आदेश समाप्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top