समर केम्प का समापन कन्या कोलारस : समरकेम्प छात्राओ की बौद्धिक गति को प्रोत्साहित करता है -- भार्गव

0

 


 म. प्र. स्कूल विभाग द्वारा नवीन नवाचार क़ी पहल अंतर्गत शासकीय कन्या उ ० मावि में समर केम्प का आयोजन 01 मई से प्रारम्भ होकर आज 22 मई कों समापन हुआ । समापन कार्यक्रम के मुख्य आतिथि समाजसेवी एव भाजपा  जिला शिक्षा सहसंयोजक ओ ० पी० भार्गव, अध्यक्षता प्राचार्य विवेक महेंद्रा एवं विशिष्ठ अतिथि सीएमराईज प्राचार्य राकेश कुलश्रेष्ठ द्वारा माँ सरस्वती के छाया चित्र पर पूजा अर्चना कर  कार्यकम का  शुआराम्भ किया  । सभी अतिथियों का समर केम्प प्रभारी आर एल ओझा प्रशिक्षक रामकुमार नामदेव, कीर्ती लोधी  तनु चौहान द्वारा पुष्प माला से स्वागत अभिनंदन किया । कार्यक्रम का सफल संचालन शिविर प्रभारी आर.एल.ओझा द्वारा किया गया । कार्यक्रम को मुख्य अतिथि ओ.पी. भार्गव ने छात्राओ को मार्गदर्शित करते हुये बताया कि समर केम्प के आयोजन का उद्देश्य बच्चो का चहुमुखी विकास जिसमे शारीरिक , रचनात्मक , कलात्मक ' सृजनात्मक एवं बौद्धिक गति को प्रोत्साहित करता है । छात्राओ में जो प्रतिभाए छिपी रहती है उसे निखारने का काम करता है 22 दिवसीय शिविर क़े माध्यम से छात्राओं कों विभिन्न प्रतियोगताओ व गतिविधियों कों सिखाया जैसे सांस्कृति, संगीत, खेल में खो खो , योगा , परम्परागत नृत्य, कम्यूटर, चित्रकला, अंग्रेजी व हिंदी भाषाज्ञान जैसे अनेक कार्यक्रमों कों स्वयं प्रशिक्षकों द्वारा छात्राओं कों सिखाया गया। शिविर समापन उपरांत छात्राओ कों शाला प्राचार्य व अथितिगणो द्वारा प्रमाणपत्र वितरित किए । भार्गव ने बताया कि शिक्षा के साथ साथ सिविल डेब्लपमेन्ट आपदा प्रबंधन आदि क्षेत्रों ने चहुमुखी प्रतिभा के रूप मे देश दुनिया का नाम रोशन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं हमारे सांसद एवं केद्रीय संचार मंत्री श्रीमंत महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया जी  के नेतृत्व में समद्ध भारत सम्पन्य भारत ' जागरूक भारत ' युवाओं का भारत के सपने साकार कर रहे है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य विवेक महेंद्रा ने छात्राओं को प्रेरित करते हुये बताया कि इस शिविर में समय का सद्उपयोग हुआ एवं विभिन्न गतिविधिया शिविर प्रभारी आर एल ओझा व प्रशिक्षकों द्वारा सम्पन्न करवायी गयीं। इस बिषय पर छात्राओं से साझा करते हुए अनेक प्रश्न पूछे छात्राओं ने बताया कि हमारे समय का सदउपयोग हुआ साथ ही विभिन्न गतिविधिया सीखने को मिली । विशिष्ठ अतिथि सीएमराईज प्राचार्य ने छात्राओ को उचित मार्गदर्शन देते हुए कहा -मानव जीवन एक अनुभव की पाठशाला है हमारे अंदर सीखने के लिए उत्साह ' उमंग , नई ऊर्जा एव मज़बूत मनोबल का होना नितांत आवश्यक है । हमें तकनीकी शिक्षा पर अधिक जोर देना चाहिए एव सभी छात्राए समय का सद्उपयोग करे।तभी जीवन में सफलताए कदम चुमेगी । कार्यक्रम क़े अंत में प्रतिभाशाली छात्राओं को समर केम्प में भाग लेने वाली छात्राओ को प्रमाण पत्र वितरित किए । प्राचार्य विवेक महेंद्रा ने कार्यक्रम के समापन कि घोषणा की गई । समर केम्प क़े प्रशिक्षक शिक्षक रामकुमार  नामदेव कीर्ती लोधी तनु चौहान एवं शिक्षक शिक्षिकार मौजुद रहे । समर केम्प प्रभारी  आर. एल.ओझा ने आभार व्यक्त किया ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top