ग्वालियर से तस्करी कर लाई ढाई लाख की स्मैक बरामदः बाइक से शिवपुरी पहुंचा था तस्कर, शहर में घुसने से पहले पुलिस ने पकड़ा

0


शिवपुरी । शहर की कोतवाली पुलिस ने ग्वालियर से तस्करी कर लाई जा रही ढाई लाख रुपए कीमत की 25.38 ग्राम स्मैक के साथ ग्वालियर के रहने वाले एक आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी ग्वालियर से बाइक पर सवार होकर स्मैक बेचने शिवपुरी आ रहा था, लेकिन कोतवाली पुलिस ने आरोपी को शहर में घुसने से पहले ही पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।


कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड ने बताया कि एसपी अमन सिंह राठौड़ ने स्मैक के खिलाफ कार्रवाई के सख्त निर्देश जारी किये हैं। इसके लिए मुखबिर तंत्र को एक्टिव करके रखा गया है। गुरुवार की दोपहर मुखबिर की सूचना के बाद से कोतावली क्षेत्र के सीसी प्लांट के सामने रोड कठमई तिराहा के पास से एक संदिग्ध बाइक सवार को पकड़ा था। तलाशी लेने पर उसके पास 25.38 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी।


पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हफीज मोहम्मद पुत्र रफीक मोहम्मद (36) बताया था। आरोपी ग्वालियर के बीजासेन माता मंदिर के पास अयोध्या नगरी गोल पहाड़िया का रहने वाला है। पुलिस ने ढाई लाख रुपए के कीमत की 25.38 ग्राम स्मैक और एक लाख रुपए के कीमत की बाइक (एमपी 07 एनपी 7904) जप्त कर आरोपी हफीज मोहम्मद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हैं। पुलिस आरोपी से स्मैक के सोर्स के संबंध में पूछताछ की जा रही है।


शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट 

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top