वार्ड भ्रमण पर निकले विधायक जैन,स्कूल कैंपस और अस्पताल कैंपस बने मिले कवाड़ गोदाम

0

 


शिवपुरी । शिवपुरी के भाजपा विधायक देवेंद्र जैन आज शिवपुरी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5 एवं 6 के भ्रमण पर निकले जहां मौजूद शिवपुरी शहर का एकमात्र शासकीय कन्या विद्यालय की हालत देखकर वह आक्रोशित हो गए इस कन्या विद्यालय की छोटी बिल्डिंग में एक कबाड़ी ने न सिर्फ अपना गोदाम बना रखा है बल्कि परिसर में लगे पेड़ भी जंगल का रूप ले चुके हैं यही नहीं इस विद्यालय की बड़ी बिल्डिंग में कन्याओं के लिए पानी तक का उचित प्रबंध नजर नहीं आया पानी की टंकी की स्थिति देखने पर ऐसा प्रतीत हुआ कि यह वर्षों से साफ नहीं हुई स्कूल प्रचार के अवकाश पर होने के कारण उनसे तो बात नहीं हो सकी लेकिन विधायक देवेंद्र जैन ने मौके से ही जिला शिक्षा अधिकारी को कन्या विद्यालय की दशा सुधारने की निर्देश दिए साथी उन्होंने कहा इस विद्यालय की वर्षों से पुताई नहीं हुई इसकी तत्काल प्रभाव से पुताई कराई जाए वही नपा अधिकारियों को बुलाकर मौके पर ही नपा का अतिक्रमा दस्त बुलाया और स्कूल केंपस में बना कबाड़ गोदाम हटाने की कार्रवाई शुरू की कबड्डी द्वारा 24 घंटे की मोहलत मांगे जाने पर चेतावनी के साथ उन्हें 24 घंटे की मोहलत दी गई कि वह न सिर्फ स्कूल परिसर से बल्कि अस्पताल परिसर से भी अपना समूचा कबाड़ा 24 घंटे के अंदर हटा लेंविधायक देवेंद्र जैन ने वार्ड क्रमांक 5 एवं 6 की अन्य गलियों का भी भ्रमण किया जहां कॉलोनी वासियों ने राठौर मोहल्ला के रास्ते में बने कचरा डंपिंग सेंटर की शिकायत की जिस पर विधायक ने नपा अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां से कचरा सुबह और शाम दोनों शिफॉन में हटाया जाना चाहिए साथी टेकरी स्टेट उसे स्थान का भी मोइन किया जहां पर निकट भविष्य में सुलभ कंपलेक्स बनाकर बाजार आने वाले लोगों के लिए सुलभ शौचालय की उचित व्यवस्था हो सके कुल मिलाकर आज विधायक देवेंद्र जैन के भ्रमण से शहर के मुख्य बाजार की दशा सुधारने के संकेत अवश्य नजर आए विधायक देवेंद्र जैन के साथ वार्ड पंच के पार्षद ओम प्रकाश जैन ओम जिला पंचायत में विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर दुबे नपा के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top