शिवपुरी । लम्बरजैक टोरेंटों कनाडा व मध्यप्रदेश वेटनर्स क्रिकेट टीम के मध्य आज शनिवार को श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम शिवपुरी में वन डे क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। यह मैच प्रात: 10 बजे से शुरू हो गया। मैच 40-40 ऑवरों का खेला जा रहा है। इस मैच को लेकर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रेमी एवं जनता में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। शिवपुरी एसडीओपी संजय चर्तुवेदी का कहना है कि स्टेडियम में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।