शिवपुरी। जिले सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के 18वीं बटालियन के पास शिवपुरी-ग्वालियर हाइवे पर बुधवार की रात बाइक सवार को अज्ञात भारी वाहन ने कुचल दिया। बाइक चालक के सिर के ऊपर से भारी वाहन का पहिया गुजरने से उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सतनबाड़ा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज मामला दर्ज कर अज्ञात भारी वाहन की तलाश शुरू कर दी हैं।
पुलिस ने मृतक की पहचान विनेगा गांव के रहने वाले 40 साल के मंगल रावत के रूप में की हैं। बताया गया हैं कि मंगल रावत बुधवार की रात बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहा था। तभी रात 10 बजे 18वीं बटालियन के आगे उसे किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सतनबाड़ा थाना पुलिस ने शव को हाइवे से हटवाकर मृतक की पहचान की। आज गुरूवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट