शिवपुरीः शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सेंट चार्ल्स स्कूल के पीछे रहने बाले एक वृद्ध ने खुद को गोली मार ली. जिसके कारण वृद्ध की मौके पर मौत हो गई. बता दें की मृतक की खोपड़ी धड़ से अलग हो गई.
जानकारी के अनुसार लखन पुत्र पहलवान सिंह परिहार उम्र 78 साल निवासी सेंट चार्ल्स स्कूल के पीछे शिवपुरी ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर एक नाली से खुद को गले में गोली मार ली. जिससे बाद उनकी मौत हो गई.
बता दें की मृतक आर्मी से 1988 में रिटायर्ड हुए थे एवं वर्ष 2012 तक आकाशवाणी शिवपुरी में गार्ड की नौकरी करते थे. उसके बाद से घर पर रह रहे थे. घर पर मृतक के पुत्र अरुण परिहार पत्नी मौजूद थे. मृतक के बेटे ने बताया की पिता गुस्सा प्रवृत्ति के थे. बेटे ने बताया की पिता से फोन पर बात करने से मना की एवं मोबाइल ले लिया इस कारण हो सकता हैं की खुद को गोली मार ली हो. पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जाँच शुरु कर दी हैं.