शिवपुरी पुलिस की मोटरसाइकिल चोरों के खिलाफ कर्यबाही, पुलिस थाना करैरा द्वारा चोरी गई 03 मोटर सायकिलें बरामद कर 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

0

 


शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड जी के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, मोटर सायकिल चोर एवं वारन्टियों को जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन में अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मुले जी के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में आज दिनांक 26.11.2024 को दौराने कस्बा भ्रमण कामाक्षा मंदिर के पास मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि राज उर्फ छोटू परिहार नि० दिनारा का अपने साथी के साथ चोरी की मोटर सायकिल बेचने के लिये गल्ला मंडी के पीछे खडा हुआ है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु पहुंचा तो दो व्यक्ति पुलिस के बाहन व फोर्स को देख कर भागने लगे तभी हमराही बल की मदद से उन्हे पकडा उनका नाम पता पूछा तो मो०सा० चलाने वाले ने अपना नाम राज उर्फ छोटू पुत्र राजू परिहार उम्र 19 साल नि० तलैया मोहल्ला थाना प्रेमनगर झांसी हाल सिद्धपुरा चंदावरा रोड दिनारा व पीछे बैठे लङके ने अरुण आदिवासी पुत्र महेन्द्र आदिवासी उम्र 18 साल नि० सिद्धपुरा चंदावरा रोड दिनारा का होना बताया आरोपी राज उर्फ छोटू परिहार नि० तलैया मोहल्ला थाना प्रेमनगर झांसी हाल सिद्धपुरा चंदावरा रोड दिनारा के कब्जे से 01 मोटर सायकिल होण्डा शाइन कम्पनी की मिली। मोटर साइकिल बिना नम्बर की होना पाई गई जिसके सबंध में कागजात चाहे तो बाहन के कागजात मोके पर नही दिये तथा उक्त मोटर साइकिल को चोरी कर बैचना पाया गया मोके पर उक्त मोटर सायकिल को विधिवत जप्त कर दोनों आरोपियों को समक्ष पंचान गिरफ्तार किया गया। बाद दोनों आरोपियों के विधिवत मैमों लिये गये जिसमें उनके द्वारा 02 मोटर सायकिल आरोपी अरुण आदिवासी पुत्र महेन्द्र आदिवासी उम्र 18 साल नि0 सिद्धपुरा चंदावरा रोड दिनारा के घर पर छुपाकर रखना बताया जिसे हमराही फोर्स के साथ जाकर मौके से बरामद की गई। आरोपीगणों को विधवत गिरफ्तार कर एवं चोरी की गई 03 मोटर सायकिल थाने लाये आरोपीगण के विरूद्ध थाना करैरा पर अप0क्र0 893/24 धारा 303(2),317(4),317 (5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तार शुदा आरोपीगणो से चोरी की मोटर सायकिल खरीदने व बेचने वालों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है । बरामद मोटर सायकिलों की सूची प्रथक से संलग्न है-

सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी निरी० विनोद सिंह छावई, उनि देवेन्द्र सिहं तोमर, आर हरेन्द्र गुर्जर, आर सुरेन्द्र रावत, आर राधेश्याम जादौन, आर देवेश तोमर, आर  सोनू श्रीवास्तव आर संदीप चौहान, आर  गजेन्द्र चौहान ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top