त्योहारों मे भीड़भाड़ के चलते पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा शहर एवं समस्त एसडीओपी व थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र मे पैदल भ्रमण किया

0

 


पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यपारियों से वातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था के लिये अश्वस्त किया ।

शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा त्योहारों मे भीड़भाड़ के चलते जिले मे शांति एवं सुरक्षा व्यस्था बनाये रखने के लिये समस्त एसडीएपी एवं थाना प्रभारियों के निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों मे एवं बजारों मे भ्रमण करें । पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारिओं को आदेशित किया है कि इस समय बाजारों मे वहुत अधिक लोग खरीदारी करने के आते हैं एवं लेन देन भी बहुत होता है जिसमे आसामाजिक तत्वों को मौका मिलता है और घटना के घटित होने की आशंका रहती है, किसी प्रकार की अप्रीय घटना घटित न हो इसके लिये बाजारों मे पुलिस व्यवस्था लगाकर भ्रमण करें एवं बाजार के व्यपारियो, दुकानदारों से बातचीत करें और अगर कोई संदिग्ध मिलता है तो उसपर तुरंत कार्यवाही करेंगे । पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहते हुये ड्युटी करने एवं सूचना मिलने पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं ।

आज दिनांक 29.10.2024 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले, सीएसपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी एवं थाना प्रभारी कोतवाली, देहात, फिजीकल व उनके बल के साथ शहर के बाजार मे भ्रमण किया है । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के इस पैदल भ्रमण से भीड़भाड़ भरे बाजारों मे पुलिस की मौजूदगी रही व आसामाजिक तत्वों को चैताया गया है कि किसी भी प्रकार घटना न करें नहीं तो पुलिस की कड़ी कार्यवाही का सामना करने पड़ेगा ।

भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा शहर के व्यपारियों एवं दुकानदारों से बातचीत करते हुये उनकी समस्याओं को सुना । पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के व्यपारियों एवं दुकानदारों को त्योहारों मे किसी बात की चिंता किये बिना अपना काम ईमानदारी से करने के लिये कहा । पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया है एवं दुकानदारों के अच्छी पुलिसिंग व सुरक्षित महोल देने के लिये अश्वस्त किया है ।

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top