शिवपुरी। जिले के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीलगर चौराहा पर स्थित पंढरपुरी चाय वाले के साथ 12 अक्टूबर की रात उधार सामान ना देने पर दो युवकों ने जमकर मारपीट कर दी थी। जिस पर देहात थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था।
वही आज सोमवार की दोपहर 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि उक्त दोनों आरोपी नीलगर चौराहा पर लडाई झगड़ा कर शांति भंग कर रहे हैं। जहां से पुलिस ने आरोपी सौरभ परिहार पुत्र कमलसिंह परिहार उम्र 30 साल और सोनू परिहार पुत्र कमलसिंह परिहार उम्र 22 साल निवासीगण नीलगर चौराहा पुरानी शिवपुरी को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला। जिसमें आरोपी कहते हुए नजर आए की अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट