शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध शराब माफियाओं पर कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशो के पालन में दिनांक 28.10.2024 को मुखबिर सूचना पर रवाना होकर ग्राम बण्डा ग्राम कछौआ जोड़ पर पहुंचे जहाँ झाडियो मे छिपकर एक व्यक्ति मुखबिर व्दारा बताये हुलिये का बैठा दिखा जिसे एकदम दबिस देकर पकड़ा उसके पास मे दो नीले रंग की कैने रखी थी। साक्षी देवीसिंह भागौरिया एवं आर. 1054 हाकिम वर्मा के समक्ष, पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम प्रहलाद पुत्र नारायण सिंह चौहान उम्र 42 साल निवासी ग्राम देवगढ थाना पिछोर का होना बताया एंव उसके पास मे मिली दोनो कैनो के ढक्कन खोलकर साक्षी एवं हमराही फोर्स से चैक कराया तो उन्होने हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब होना बताया दोनो कैनो मे करीबन 30-30 लीटर कुल 60 लीटर शराब कीमती 6000 रु. की होना पाया तब उक्त व्यक्ति से शराब लाने ले जाने व रखने का लायसेंस मांगा तो उसने अपने पास कोई लायसेंस नही होना बताया। आरोपी का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से दोनो कैनो मे से प्लास्टिक की बोतलो मे एक एक लीटर के सम्पल निकालकर दोनो कैनो एव बोतलो को चिटबंद किया जाकर पंचनामा जप्ती बनाकर दोनो कैनो एवं सेम्पलो को जप्त किया गया। आरोपी को विधिवत पंचनामा गिरफ्तारी तैयार कर गिरफ्तार किया गया वापसी पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
बरामद मालः - 01. दो प्लास्टिक की कैनो मे हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब करीबन 30-30 लीटर कुल 60 लीटर शराब कीमती 6000 रुपये
भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक जितेन्द्र सिहं मावई, उनि संजय लोधी, सउनि दीन दयाल शर्मा, आर. हाकिम वर्मा, आर. धर्मेन्द्र लोधी, आर. देशराज गुर्जर, आर. अरूण मेवाफरोस, आर. बचान सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट