पुलिस थाना करैरा द्वारा 315 बोर के दो देशी कट्टा मय एक-एक जिन्दा राउण्ड के दो आरोपियों को किया गिरप्तार

0

 


शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मुले जी के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को दिनांक 20.10.2024 को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि जुझाई पुल के नीचे दो लडका कट्टा एव अधिया लिए अपराध की नियत से खडे है उक्त सूचना की तस्दीक करने हेतु जुझाई पुल के नीचे पहुंचे तो मुखबिर द्वारा बताये हुलिया के दो लडके खडे दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे हमराय फोर्स की मदद से घेरकर पकडा उनके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विजय पुत्र तुलाराम जाटव उम्र 26 साल निवासी ग्राम हरिजन मौहल्ला सिल्लारपुर थाना करैरा (म.प्र.) का होना बताया जिसकी जामा तलासी ली गई तो उसके बायें तरफ एक 315 बोर का देसी कट्टा मिली जिसे खोलकर कर चैक की तो उसमे एक जिंदा राउण्ड मिला एव दूसरे का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सतीश प्रजापति पुत्र दयाराम प्रजापति उम्र 24 साल निवासी सिरसौना थाना करैरा (म.प्र.) का होना बताया जिसकी जामा तलासी ली गई तो उसके बायें तरफ कमर मे एक 315 बोर की अधिया खुरसे मिली एव बायें जेब मे एक जिंदा 315 बोर का राउण्ड रखे मिला। देसी कट्टा एव 315 बोर की अधिया व राउण्ड रखने के संबंध मे बैध लायसेंस चाहा तो किसी ने भी लायसेंस नही होना बताया। आरोपीगणो के विरुद्ध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अप० क्र० 787/24,788/24 पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से कट्टे एव अधिया के सप्लायरों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।

बरामद माल-

01. एक 315 बोर का देसी कट्टा मय एक जिन्दा राउण्ड कीमती करीवन 5500 रूपये।

02. एक 315 बोर की अधिया मय एक जिन्दा राउण्ड कीमती करीवन 09 हजार रूपये

कुल कीमती 14,500 रुपये 

इनकी रही भूमिका थाना प्रभारी निरी. विनोद छावई, बृजराज सिहं यादव, मोहन पाल, मत्स्येन्द्र गुर्जर, हरेन्द्र गुर्जर, मलखान, गोविंद रावत

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top