कोतवाली पुलिस की स्थाई बारन्टीयों के खिलाफ कार्यवाही, कॉम्बिग गस्त के दौरान 10 स्थाई वारंट तामील कराये गये

0

 


शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड द्वारा शहर को अपराध मुक्त बनाने हेतु स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के क्रम में कोतवाली टीआई रोहित दुबे की टीम द्वारा आज दिनांक 27-10-24 को माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 442/21 के स्थाई वारंटी सोनू राठौर पुत्र श्रीकृष्ण राठौर निवासी राजपुरा रोड पुरानी शिवपुरी, माननीय न्यायालय के प्रकरण कमांक 1398/21 के स्थाई वारंटी आकाश धानुक पुत्र प्रकाश धानुक निवासी फिजीकल शिवपुरी, माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 1398/21 रोहित खटीक पुत्र नवलकिशोर खटीक निवासी सईसपुरा शिवपुरी, प्रकरण कमांक 723/19 के स्थाई वारंटी मुन्ना शाक्य पुत्र गोपीलाल शाक्य निवासी मनियर शिवपुरी, प्रकरण क्रमांक 592/22 के स्थाई वारंटी दिनेश पुत्र रमेश प्रजापति निवासी कमलागंज शिवपुरी, प्रकरण कमांक 1311/22 के स्थाई वारंटी दीपक पुत्र कन्हैयालाल रजक निवासी संजय कालोनी शिवपुरी, प्रकरण कमांक 516/21 के स्थाई वारंटी अतुल शुक्ला पुत्र सर्वेश शुक्ला निवासी हाउसिंग वोर्ड कालोनी शिवपुरी एवं प्रकरण कमांक 635/21 के स्थाई वारंटिया अनुराधा ओझा पत्नी प्रदीप खेमरिया निवासी प्रियदर्शनी कालोनी शिवपुरी, प्रकरण कमांक 118/21 के स्थाई वारंटी राहुल पुत्र हरिकरन सोनी निवासी पुरानी शिवपुरी एवं प्रकरण कमांक 1311/22 के स्थाई वारंटी बृजेश पुत्र गुटटीराम कोली निवासी संजय कालोनी शिवपुरी के स्थाई वारंट तामील कराये गये एवं वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई रोहित दुबे, उनि अरविंद छारी, उनि. सुमित शर्मा, प्रआर० राजेश पाठक, आर0 ओमकार मिश्रा, आर. बृजेन्द्र रावत, आर सोनू धनोलिया, आर. जितेन्द्र करारे, सेनिक रामभरत एवं सेनिक दुवेन्द्र शर्मा की विशेष भूमिका रही।

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top