149 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की सौगात
शिवपुरी। 17 सितंबर 2024/ प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत 51000 आवासों का गृह प्रवेश और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का शुभारंभ किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम मानस भवन में आयोजित हुआ। इस शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होते हुए प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना एक गरीब परिवार के स्वयं के पक्के घर का सपना पूरा कर रही है। इस योजना की शुरुआत से अभी तक कई परिवारों को अपना घर मिला है। और खुशी-खुशी लोग अपने घर में रह रहे हैं। आज प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत शिवपुरी जिले के 149 हितग्राहियों को आवास की सौगात दी जा रही है। उन्होंने हितग्राही भरोसी आदिवासी, बसंता आदिवासी, मालती रजक, पूजा जाटव और सावित्री जाटव को पीएम आवास की चाबी सौंपते हुए बधाई दी। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले के 149 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की सौगात दी गई है।
शिवपुरी जिला ब्यूरो चीफ मोनिस कोड़े के साथ युसूफ खान की रिपोर्ट