कुत्तें के काटने पर घायल हुए देव की भोपाल के लाहोटी हॉस्पीटल में हुई नि:शुल्क सर्जरी - आयुष्मान भारत योजना बनी देव के लिए बरदान

0



शिवपुरी। जिले के कोलारस विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम देहरदा सडक में निवास करने वाले एक साढे तीन साल के मासूम देव का चेहरा एक जंगली कुत्ता खा गया था। जिले के कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी सहित स्वास्थ्य अधिकारियों की तत्परता के चलते आयुष्मान भारत योजना देव के लिए बरदान साबित हुई । जिससे गंभीर रूप से घायल बच्चें कि लाहोटी हॉस्पीटल भोपाल में नि:शुल्क सर्जरी हुई। जिससे बच्चे का चेहरा फिर से ठीक हो गया है।
उल्लेखनीय है कि शिवपुरी जिले में जंगली जानवरों सहित कुत्तों के द्वारा इंसानों पर हमले के कई मामले सामने आ रहे हैं। खासकर बच्चों पर कुत्ते ज्यादा हमला कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कोलारस विकास खंड के देहरदा सडक का लगभग एक माह पूर्व सामने आया था। जिसने समाचार पत्रों सहित इलेट्रानिक चैनलों पर खासी सुर्खिया बटोरी थी। इस घटनाक्रम में अपने घर के बाहर बहन के साथ खेल रहे साढें तीन साल के मासूम देव पुत्र राजकुमार जाटव का मुंह और नाक का कुछ हिस्सा खा गया था। धाव की स्थिति यह थी कि चेहरे से मांस न होने से हडिडयां स्पष्ठ  देखाई दे रही है। कमजोर दिल का इंसान तो देख भी नही सकता था, लेकिन समस्या इससे भी अधिक गंभीर यह थी कि बच्चे का पिता राजकुमार जाटव अपने पांच बच्चों का लालन पालन मजदूरी करके कर रहा था। वह अपने सबसे छोटे ऑर लाडले साढे तीन साल के देव के उपचार के लिए रूपया कहां से लाता। परिजनों ने राजकुमार का साथ निभाते हुए आवश्यक प्रबंध किए और
बच्चे को जिला अस्पताल ले जा पहुंचे जहां बच्चे की गंभीर स्थिति देखते हुए ग्वालियर रैफर कर दिया, लेकिन बच्चे की गंभीर स्थिति देखते हुए परिजनों ने ग्वालियर के एक प्रायवेट अस्पताल में बच्चे को भर्ती करा दिया जहां लगभग 50 हजार रूपए का बिल बनाने के बाद आपरेशन के लिए डेढ लाख रूपए का व्यय बताया गया। परिजनों द्वारा इतना रूपया जमा करने में असमर्थता व्यक्त करने के चलते ग्वालियर मेडीकल कालेज रैफर कर दिया गया।
सुर्खियों में आए मामले को कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर संज्ञान में लिया और अपने सहयोगियों को बच्चे का उपचार कराने के निर्देश दिए तथा स्वंय बारम्बार फालोअप करते रहे। बच्चे का आवश्यक उपचार कर ग्वालियर मेडीकल कालेज से डिसचार्ज  होने के उपरांत स्वास्थ्य अधिकारियों ने भोपाल क लाहोटी हॉस्पीटल के संचालक डॉ कपिल लाहोटी से संपर्क कर बच्चे के उपचार हेतु भर्ती कराया जहां लगभग पन्द्रह दिवस तक भर्ती रहने और सफल प्लास्टिक सर्जरी कराने के बाद बच्चे को डिसचार्ज कर दिया गया है। बच्चा जिसके चेहरे पर कुत्ते के हमले से गाल व नाक तक नही बचे थे वह अब पहले की तरह मुस्कुरा सकता है।
बाक्स
अधिकारियों और पत्रकारों का हदय से धन्यवाद- महाराज सिंह
कुत्ते के हमले से गंभीर रूप से घायल हुए देहरदा सडक निवासी देव के ताउ महाराज िंसह ने चर्चा में बताया कि हम मजदूर परिवार के क्षमता नही थी बच्चे के उपचार करा पाने की, लेकिन कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र चौधरी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और पत्रकारों का हदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जिनके सहयोग से बच्चे का आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत नि:शुल्क आपरेशन भोपाल के लाहोटी हॉस्पीटल में करा पाए।  

बाक्स
बच्चों के स्वास्थ्य एवं उपचार को लेकर कोई समस्या हो तो आशा को दें सूचना-: सीएमएचओ
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने कहा कि देहरदा सडक निवासी बच्चा देव अब स्वस्थ्य है हमारे सहयोगी उसके परिजनों के निरंतर संपर्क में है। हमने बच्चे के स्वास्थ्य एवं उपचार को लेकर कोई भी समस्या हो तो आशा कार्यकर्ता को सूचना देने का आग्रह आमजन से किया है। जिससे बच्चों के उपचार में कोई कोताही न बरती जा सके।
Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top