शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन और एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में थाना भौंती पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए रश्मि लोधी, नीरज लोधी, मेहरवान सिंह लोधी, सरूपी लोधी की मारपीट करने एवं सिरनाम सिंह लोधी की मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपीगण ओमकार पुत्र स्व. देवलाल लोधी उम्र 56 साल, भगवान सिंह पुत्र ओमकार लोधी उम्र 27 साल एवं लवकुश पुत्र ओमकार लोधी उम्र 25 साल निवासीगण ग्राम बमेरा थाना भौंती को अपराध पंजीबद्ध होने के बाद मात्र 36 घंटे में गिरफ्तार कर आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त आलाजरर बरामद किये गये ।
मामला इस प्रकार है कि दिनांक 16.09.24 को फरियादिया रश्मि लोधी पत्नि नीरज लोधी उम्र 23 साल निवासी ग्राम बमेरा थाना भौंती की रिपोर्ट पर से आरोपीगण ओमकार पुत्र देवलाल लोधी, भगवान सिंह पुत्र ओमकार लोधी एवं लवकुश पुत्र ओमकार लोधी निवासीगण ग्राम बमेरा के विरूद्ध थाना भौंती पर अपराध क्र. 258/24 धारा 115(2),296, 351(3),3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध करते हुए घायल व्यक्तियों को इलाज हेतु सीएचसी पिछोर ले जाया गया जहाँ से गंभीर घायल मजरूब मेहरवान सिंह लोधी व सिरनाम सिंह लोधी निवासीगण बमेरा को मेडीकल कॉलेज शिवपुरी इलाज हेतु रैफर किया गया, दौराने इलाज घायल मजरूब सिरनाम सिंह लोधी पुत्र बैजनाथ लोधी उम्र 67 साल निवासी बमेरा की मेडकील कॉलेज शिवपुरी में मृत्यु हो गयी जिस पर से प्रकरण में धारा 109, 103(1) बीएनएस इजाफा की गयी एवं मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एसडीओपी पिछोर को आरोपीगणों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए, एसडीओपी प्रशान्त शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी भौंती निरीक्षक गीतेश शर्मा ने पुलिस टीम बनाकर मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु घटना स्थल के आस-पास के गांवों में पूछताछ की गई एवं मुखविर मामूर किये गये तत्पश्चात जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त अपराध के आरोपीगण भागने की फिराक में चौमूहा तिराहे पर किसी वाहन का इंतजार कर रहे है, तब थाना भौंती पुलिस ने महज 36 घंटो के अंदर कडी मेहनत कर फोर्स की मदद से उक्त तीनों आरोपीगणों को घेर कर पकडा व नाम पता पूछने पर अपने नाम ओमकार पुत्र स्व. देवलाल लोधी उम्र 56 साल, भगवान सिंह पुत्र ओमकार लोधी उम्र 27 साल एवं लवकुश पुत्र ओमकार लोधी उम्र 25 साल निवासीगण ग्राम बमेरा थाना भौंती का बताया जिन्हे गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आलाजरर बरामद किये गये एवं उक्त आरोपीगणों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
आरोपीगणों की गिरफ्तारी में निरीक्षक गीतेश शर्मा थाना प्रभारी भौंती के अलावा उनि. रामनिवास शर्मा, राजेश शर्मा, धर्मवीर रावत, रामप्रसाद गुर्जर एवं ब्रजराज सिंह थाना भौती की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
शिवपुरी जिला ब्यूरो चीफ मोनिस कोड़े के साथ युसूफ खान की रिपोर्ट