गंभीर अपराधों मे फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, पुलिस थाना सुरवाया द्वारा फरार चल रहे धारा 307 भादवि के 5000-5000 रूपए के फरारी इनामी 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार

0

 


शिवपुरी। दिनांक 26/06/2024 फरियादी अमर सिंह पुत्र रामजाराम गुर्जर उम्र 34 वर्ष नि. चुर थाना सुरवाया ने रिपोर्ट किया कि रेजां के जंगल में जमीन पर हमारा पुराना कब्जा जिस पर हम खेती करते आ रहे हैं  दिनांक 25/06/2024 के करीब 03.30 बजे में व मेरा भाई हरबीर गुर्जर व ग्राम जागती के रघुनाथ गुर्जर व जबाहर गुर्जर रेंजा के जंगल में भैंसे चरां रहें थे वहाँ देखा कि ग्राम केनवाया के 11 लोग हमारी कब्जे की जमीन पर अपना कब्जा कर रहे थे हमने जाकर उनसे कहा कि हमारी जमीन पर तुम कब्जा क्यों कर रहे हो इसी बात पर उक्त सभी लोग कुल्हाड़ी लाठी लेकर एक राय होकर आए और हमें मां बहिन की बुरी बुरी गाली देते हुये हमला कर दिया जिससे फरियादी व मजरूबो को गंभीर चोटे आई और जान से मारने की धमकी दी रिपोर्ट पर अप. क्र. 70/24 धारा 307,324, 323, 294, 506,147, 148, 149 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

           विवेचना के दौरान घायलो का जिला चिकित्सालय शिवपुरी में भर्ती कराया गया एवं आहत हरवीर व आहत अमर सिंह की चोट न. 01 सार्फ ओबजेक्ट से आऩा लेख की गई है  अपराध सदर में नारायण सिंह गुर्जर , राम सिंह गुर्जर , रामहेत गुर्जर, बीरेन्द्र गुर्जर , सुघर सिंह गुर्जर , रघुवीर गुर्जर , सालिगराम गुर्जर को को गिरफ्तार किया गया था शेष 4 लोग घटना दिनांक से  अपने अपने घरो से फरार हो गये जिससे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गिरफ्तारी पर 5000 - 5000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में उक्त प्रकरण के आरोपीगणो की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये गये दिनांक 16.9.2024 को मुखबिर की सूचना पर से  अपराध सदर के आरोपी

 1.माखन पुत्र हरीराम गुर्जर उम्र 34 साल निवासी ग्राम केनवाया 

2.रामबीर पुत्र बादाम सिंह गुर्जर उम्र 39 साल निवासी केनवाया 

3.रामअवतार गुर्जर उर्फ छोटू गुर्जर  पुत्र दान सिंह गुर्जर उम्र 23 साल निवासी ग्राम केनवाया  

4.कल्लो उर्फ कल्लू पुत्र जगना आदिवासी उम्र 29 साल निवासी ग्राम केनवाया थाना भौती जिला शिवपुरी के बीरा रोड मोहनगढ  पर कही जाने के फिराक में थे उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स के  रवाना होकर बीरा रोड मोहनगढ वहां पर 04 व्यक्ति बैठे मिले जिन्होंने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन उन्हें फोर्स की मदद से पकड़ा गया पकड़े गए व्यक्तियों ने अपने नाम माखन गुर्जर , रामअवतार गुर्जर , रामबीर गुर्जर , कल्लो उर्फ कल्लू आदिवासी होना बताएं उनके आधार कार्ड चेक किए गए तो उक्त आरोपी थाना सुरवाया के अपराध क्रमांक 70/24 धारा 307 294 323 324 506 147 148 149 भादवि में फरार होने से प्रकरण में गिरफ्तार किया गया व आरोपीगणों  से घटना में प्रयोग की गई लाठियाँ व कुल्हाडी जप्त की गई बाद आरोपीगणो को न्यायालय पेश किया जा रहा है । 

सराहनीय कार्य -  रामेन्द्र सिंह चौहान थाना प्रभारी सुरवाया सउनि विवेक भट्ट, महेन्द्र कुमार सक्सेना , रविन्द्र बुन्देला, हर्ष झा, राजेन्द्र सिंह, दर्शन सिंह, आर.चालक प्रकाश अवास्या की सराहनीय भूमिका रही है ।

 शिवपुरी जिला ब्यूरो चीफ  मोनिस कोड़े के साथ युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top