शिवपुरी। दिनांक 24.09.2024 को फरियादी पप्पू खटीक (काल्पनिक नाम) निवासी खटीक मोहल्ला सईसपुरा शिवपुरी ने अपनी नाबालिक लडकी उम्र 15 साल 04 के गुम होने सबंधी रिपोर्ट की थी जिस पर से अपराध क्रमांक 228 / 24 धारा 137(2) बी एन एस का कायम किया गया। इसी प्रकार है कि फरियादी कालू शाक्य (काल्पनिक नाम ) निवासी खटीक मोहल्ला सईसपुरा शिवपुरी ने अपनी बहिन उम्र 14 साल 10 माह के गुम होने सबंधी रिपोर्ट की थी जिस पर से अपराध क्रमांक 229 / 24 धारा 137 (2) बी एन एस का कायम किया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठोर के व्दारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन अवैध शराब, अपराध नियंत्रण एवं ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक बालक । बालिका को दस्तयाब करने के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, सी एस पी शिवपुरी के मार्ग निर्देशन में मामला गम्भीर प्रकृति का होने से उक्त मामले में तत्परता दिखाते हुये नाबालिक अपह्त बालिकओ की दस्तयाबी हेतु एक टीम तैयार कर सीसीटीव्ही कैमरे चैक किये जाकर आज दिनांक 25.09.2024 को अपह्त नाबालिक बालिका उम्र 15 साल 04 माह एवं अपह्त नाबालिक बालिका उम्र 14 साल 10 माह को चार शहर का नाका ग्वालियर से दस्तयाब किया जाकर नाबालिक बालिका को उनके परिजनो को सुपुर्द किया गया है।
इनकी रही भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन यादव, प्र.आर. 05 केशव तिवारी, आर. 755 पुष्पेन्द्र सिंह रावत, आर.226 जितेन्द्र धाकड, आर.672 रिन्कू शाक्य, महिला आर 1028 रानी तोमर, सैनिक रिंकू बाथम
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट