शिवपुरी। भारतीय किसान संघ जिला शिवपुरी (म.प्र.) के नेतृत्व में किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिलाधीश के माध्यम से ज्ञापन सौंपा, जिसमें खेती से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए 18 मांगें रखी गईं। इस ज्ञापन में मुख्य रूप से किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने और खेती के क्षेत्र में सुधार के लिए विभिन्न कदम उठाने की अपील की गई है।
समर्थन मूल्य और फसल बीमा पर जोर:
किसान संघ ने प्रमुख रूप से सोयाबीन का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 6000 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की है। साथ ही, समर्थन मूल्य पर खरीदी सुनिश्चित करने की अपील की है। संघ ने कृषि उपज का लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य देने की भी मांग की है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सुधार कर इसे किसानों के हित में अधिक लाभकारी बनाने का सुझाव दिया गया है। इसके लिए केंद्र सरकार से एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाने का आग्रह किया गया, जिसमें भारतीय किसान संघ की भागीदारी हो।
अन्य महत्वपूर्ण मांगें
किसान संघ ने बलराम जयंती को किसान दिवस घोषित करने, मनरेगा योजना को कृषि से जोड़ने, सभी जिलों में कृषि महाविद्यालय स्थापित करने और खाद व दवाइयों की जांच के लिए मंडी स्तर पर लैब बनाने की मांग की है। इसके अलावा, जंगली जानवरों और आवारा पशुओं से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई की मांग की गई है।
आयात-निर्यात नीति में सुधार
भारतीय किसान संघ ने ज्ञापन में आयात-निर्यात नीति में सुधार की मांग की है। संघ ने बीजों और उर्वरकों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और रबी फसलों के लिए खाद की पर्याप्त व्यवस्था की मांग की है। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना और बलराम तालाब योजना को फिर से शुरू करने की अपील की गई है।
अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों के लिए विशेष मांग
अतिवृष्टि से प्रभावित शिवपुरी, वैराड, पोहरी, कोलारस, रन्नौद और बदरवास के किसानों की फसलें नष्ट हो गई हैं। संघ ने तत्काल सर्वे कराकर फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा किसानों के खातों में जमा कराने की मांग की है।