फिजिकल थाना पुलिस द्वारा 06 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी जाकिर खाँन को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया

0

 


फिजीकल थाना पुलिस व्दारा 06 साल से फरार स्थाई वारंटी जाकिर खाँन पुत्र जहूर खाँन उम्र 32 साल निवासी मोती बाबा मंदिर के पास को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिहं राठौड़ के व्दारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाने के ज्यादा से ज्यादा वारंटियो को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं सी एस पी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे दिनांक 30.06.2025 को स्थाई वारंटी जाकिर खाँन पुत्र जहूर खाँन उम्र 32 साल निवासी मोती बाबा मंदिर के पास थाना फिजीकल गांधी चौक पर मोबाइल की दुकान पर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया।

सराहनीय भूमिकाः- निरीक्षक नवीन सिह यादव, सउनि सुमित सेंगर, प्रआर.299 अमित कुमार चालक आर.259 शरद यादव, सैनिक 104 मनोज शर्मा

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top