आगामी त्योहार ईद मे शांति व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र मे शांति समिति की बैठक लेने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में थाना प्रभारी कोतवाली, सतनबाड़ा, बैराड़, बदरवास, तेंदुआ, अमोला, पिछोर, पोहरी, इंदार, दिनारा, कोलारस, एवं गोपालपुर के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक ली गई है । बैठक मे पुलिस द्वारा लोगों से त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई । पुलिस द्वारा आगामी त्यौहारों को लेकर किसी प्रकार की भ्रामक जानकारी एवं शांति भंग करने का प्रयास करने वाले आसमजिक तत्बों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।