कुएं में गिरी गाय को युवकों ने एकजुट होकर खुद ही किया रेस्क्यू

0


 कोलारस के वार्ड 12 राजापुरा की घटना, गुरुवार रात गिर गई थी गाय


शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे के वार्ड क्रमांक 12 राजापुरा में गुरुवार रात एक खेत में बने कुएं में गाय गिर गई। शुक्रवार सुबह जब लोगों ने गाय को कुएं में देखा तो आसपास के युवकों ने बिना किसी प्रशासनिक मदद के खुद ही एकजुट होकर रेस्क्यू कर गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।


गंगाराम कुशवाह के खेत में बनी यह घटना उस समय सामने आई जब सुबह ग्रामीणों ने कुएं से गाय की आवाजें सुनीं। मौके पर पहुंचे गोविंद कुशवाह, बाडू, पदम, राधे, कमल, अर्जुन, बनबारी और ठाकुरलाल सहित अन्य युवकों ने मिलकर तुरंत रेस्क्यू शुरू किया।


गोविंद कुशवाह ने बताया कि पहले दो युवक कुएं में उतरे, फिर उन्होंने रस्सी की मदद से गाय को बांधा और सभी ने मिलकर सावधानीपूर्वक उसे बाहर खींच लिया। गनीमत रही कि गाय को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह पूरी तरह सुरक्षित है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top