कक्षा 6- गणित वा विज्ञान की नवीन पाठ पुस्तक की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

0

 
कोलारस विकासखंड के अंतर्गत आने वाली हायर सेकेंडरी /हाई स्कूल /व माध्यमिक विद्यालय में गणित तथा विज्ञान पढ़ने वाले शिक्षकों का प्रशिक्षण दिनांक 27 जून 2025 से 28 जून 2025 तक दो दिवसीय (प्रथम बैच) का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ प्रशिक्षण में नई शिक्षा नीति 2020 एवं एनसीएफ -2023 के संदर्भ में कक्षा 6 में गणित तथा विज्ञान की नवीन पाठ पुस्तक में बदलाव हुआ है गणित तथा विज्ञान विषय शिक्षण के उद्देश्य, तथा लक्ष्य ,बढ़ाने की विधियों व नवाचारों तथा शिक्षण पाठ योजना ,पर प्रतिभागियों ने सहभागिता की सभी प्रतियोगियों की सक्रिय सहभागिता रही प्रशिक्षण के दौरान बीआरसी कोलारस के  पी जैन ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों में शिक्षा के साथ-साथ जीवन के बुनियादी कौशल जैसे सहयोग ,ईमानदारी ,निष्ठा आदि के गुण को समावेश करें जिससे की  वे अलग-अलग क्षेत्र में जा कर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके

इस द्वरान राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर गणित विषय-- नीरज मिश्रा तथा रहीस उद्दीन काजी एवं विज्ञान विषय -सुरेंद्र कुमार लोधी एवं  रिजवाना खान ने  प्रशिक्षण दिया।

 प्रशिक्षण प्रभारी बीएससी श्रीनिवास शर्मा द्वारा प्रभावित प्रशिक्षण प्रदान  करने में सहयोग किया ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top