दिनांक 01.05.25 को नाबालिग पीडिता द्वारा प्रसुता वार्ड सीएचसी पिछोर में उपस्थित होकर रिपोर्ट की कि मेरे पडोस में संजय आदिवासी पुत्र कल्लू आदिवासी रहता है जिसे में करीब 1 साल से बातचीत करती हूँ। करीबन पांच महीने पहले दिसंबर में संजय मुझसे मिलने मेरे घर आया और संजय ने मेरे साथ गलत काम (बलात्कार) किया संजय कई बार मुझसे मिलने मेरे घर आता है और मेरे साथ गलत काम करता है चार पांच महीने से मैं महीने से (पीरेड्स) नही आयी तो मैने यह बात संजय को बताई तो संजय ने मुझे दवाई लाकर दी जिसे मैने खाया था जिससे परसो रात में मेरे पेट में दर्द होने लगा तो मैने मम्मी पापा को बताया मम्मी पापा मुझे पिछोर अस्पताल लेकर आये और अस्पताल पिछोर में मेरा इलाज चल रहा है पीडिता की रिपोर्ट पर से सीएचसी पिछोर मे देहाती नालसी अपराध 00/25 दर्ज कर थाना भौती पर असल अपराध क्र.168/25 धारा 64,64 (2) (एम), 65 (1) बीएनएस एवं 3/4, 5/6 पोक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया । एफआईआर के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले द्वारा आरोपी संजय आदिवासी को तुरंत गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया तथा एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में, निरी. मनोज राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी संजय आदिवासी को गिरफ्तार करने हेतु रवाना किया गया टीम द्वारा आरोपी संजय पुत्र कल्लू आदिवासी उम्र 18 साल नि.ग्राम सिमर्रा चौकी खोड थाना भौती जिला शिवपुरी म.प्र. को उदयपुरा तिराहा से गिरफ्तार किया एवं माननीय न्यायालय के समक्ष जेआर पर पेश किया गया।
सराहनीय कार्यवाहीः थाना प्रभारी निरी. मनोज राजपूत, चौकी प्रभारी उनि. कुसुम गोयल, सउनि. सरदारसिंह , सउनि. आनंद सुनेरी, सउनि. मुनेन्द्र भदौरिया, आर. 935 संजय धाकड, आर. 109 रविकांत शर्मा की अहम भूमिका रही।