बरसों से हैंडपंप खराब पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीण, भीषण गर्मी में दूर-दूर से पानी लाने को विवश ग्रामीण जन

0

 


कोलारस के ग्राम बेरखेड़ी जिसकी आबादी जनसंख्या लगभग 1400 है। गांव के कुछ हैंडपंप खराब होने से ग्रामीण पानी की किल्लत से ग्रामीणवासी भारी  परेशान हैं। गांव के वीरू जाटव, भारती आदिवासी आदि ने बताया कि पानी के लिए दूर से आना पड़ता है इसकी वजह से हम अपना कामकाज भी सही रूप से नहीं कर पाते हैं इसकी शिकायत  हमने   181 पर एवं यहां के सरपंच से भी कर दी लेकिन अभी तक कोई समस्या का हल नहीं हो पाया है इस और किसी का भी ध्यान नहीं है ऐसी भीषण गर्मी में पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण, जबकि कलेक्टर जिला शिवपुरी रविंद्र कुमार चौधरी ने पानी के लिए पीएचई अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की भीषण  गर्मी में प्रत्येक गांव में जाकर खराब पड़े हेडपंपो को सुधारा जाए जिससे कि पानी की किल्लत न हो सके

इसके अलावा कोलारस के ग्राम पंचायत टीला के ग्राम डोंगरपुर में भी खराब पड़े हुए हैं हेडपंप, पूरे गांव में एक ही बोर माखनपुरी गोस्वामी के निजी बोर द्वारा पानी के लिए सुबह से नंबर लगाकर कर रहे पूर्ति कर रहे। गांव के ही कल्ली आदिवासी, भूरा आदिवासी ने बताया कि यहां गांव के पूरे हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं जिसके कारण हमें पानी के लिए यहां पर सुबह से लाइन लगाकर पानी भरना पड़ता है पानी की वजह के कारण दूसरा काम भी ठीक से नहीं कर पाते हैं क्योंकि पानी का जो बंधन रहता है ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत हमने सरपंच पीएचई विभाग एवं कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव से भी की है लेकिन अभी तक हम पानी की समस्या से जूझ रहे हैं वहीं निजी बोर संचालक माखनपुरी गोस्वामी का कहना है कि पूरे गांव के सालों से हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं जिसके कारण ग्रामीण परेशान है केवल मेरा ही बोर चालू है गर्मी प्रचंड रूप से पढ़ रही है पानी की आवश्यकता हर किसी को होती है भारतीय नागरिक होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि मैं सभी की सेवा करूं इसका जो भी लाइट का बिल आता है मैं खुद अपने खर्चे से जमा करता हूं।  ग्रामीणों में पानी की वजह से भारी आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है कि अगली बार हम किसी को भी वोट नहीं देंगे हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि ऐसी भीषण  गर्मी में आला अधिकारी AC की हवाओं में बैठे हुए हैं आखिर हम गरीबों की सुध कौन लेगा


एसडीम अनूप श्रीवास्तव कोलारस विकासखंड का कहना है आपके द्वारा जानकारी दी गई है शीघ्र ही खराब पड़े  हैंडपंप चालू करवाएंगे जिससे कि ग्रामीण को पानी की समस्या दूर हो सके 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top