शिवपुरी: शहर के मीट मार्केट के रहवासी कचरे की बदबू और प्रदुषण से परेशान बने हुए हैं. सफाईकर्मी कॉलोनी का कचरा एकत्रित कर सड़क किनारे डाल देते हैं. जिसके कारण बदबू से परेशानी होती हैं.
जानकारी के अनुसार तोहफीक खान निवासी वार्ड नंबर 29 मीट मार्केट ने बताया की नगर पालिका की सफाई कर्मी कॉलोनी में से कचरा एकत्रित कर सड़क किनारे घूरा बनाकर वहां फेंक देते हैं और उसमें आग लगा देते हैं इसके कारण एक बार नल जल की पाइपलाइन भी टूट चुकी है जिसके कारण पानी की परेशानी का सामना भी रहवासियों को करना पड़ा इसके अलावा इस सड़क से दिनभर आवक जावक रहती है जहां से निकलने वाले हर व्यक्ति को इस सड़ी बदबू का सामना करना पड़ रहा है गंदगी से मच्छर भी पनप रहे हैं जो गंभीर बीमारी पैदा कर सकते हैं इधर मुर्गे बाले दुकानदार बेस्ट कचरा वहाँ फेंक देते हैं जिसके कारण बदबू और प्रदूषण की समस्या बनी हुई हैं. कलेक्टर से इस परेशानी से निजात दिलवाने की मांग कॉलोनीवासियों ने की है