जिले में मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस निकाली जन जागरूकता रैली

0


 जिले में 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया और जनजागरूकता रैली का आयोजन हुआ। इस रैली का मुख्य उद्देश्य युवाओं एवं बच्चों को तम्बाकू एवं निकोटिनयुक्त उत्पादों से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराना तथा तम्बाकू सेवन से बचाव के लिए जनजागरूकता फैलाना है। यह रैली सामाजिक न्याय विभाग द्वारा विभिन्न संस्थाओं के साथ समन्वय से आयोजित की गई। इस वर्ष 2025 के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी थीम "Exposing lies, protecting lives: Unmask the appeal of tobacco and nicotine products" है।



जन जागरूकता रैली शनिवार को सुबह पोलोग्राउंड से प्रारंभ होकर राजेश्वरी रोड, गुरुद्वारा चौक, माधव चौक, कोर्ट रोड होते हुए जिला कार्यालय, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, पोहरी रोड पर समाप्त हुई। जिसमें शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राएं, शिक्षकों, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों की सहभागिता रही। इस आयोजन में शिक्षा विभाग, चिकित्सा, आयुष, महिला एवं बाल विकास विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, पुलिस, यातायात, एनसीसी, जन अभियान परिषद, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ब्रह्मकुमारी संस्था, गायत्री परिवार, नशा मुक्ति के क्षेत्र में कार्यरत प्रतिज्ञा नशा मुक्ति केंद्र, मंगलम संस्था, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की सहभागिता रही। रैली में सभी ने यह आव्हान किया कि नशे से दूरी बनाकर एक स्वस्थ समाज के निर्माण में भागीदार बने। सभी ने नशा मुक्त समाज की शपथ ली।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top