तीन मंजिला निर्माणाधीन मॉल की छत गिरी, चार मजदूर घायल

0

 


शिवपुरी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत थीम रोड स्थित ठकुरपुरा इलाके में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। संध्या लक्ज़री नामक निर्माणाधीन मॉल की तीसरी मंजिल की छत अचानक भरभराकर गिर गई। इस हादसे में चार मजदूर छत के साथ नीचे गिरकर घायल हो गए। उन्हें तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।


घायलों की पहचान सब सिंह कृष्ण पटेलिया (42) निवासी मुड़ेरी बदरवास, राकेश पुत्र वीर सिंह पटेलिया निवासी नगदा गुना, कोक सिंह रूप सिंह पटेलिया निवासी आगरा बदरवास, एवं पप्पू पटेलिया के रूप में हुई है। सभी मजदूर हादसे के वक्त छत डालने का कार्य कर रहे थे।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, मॉल का निर्माण कार्य शहर के महेंद्र गोयल द्वारा कराया जा रहा है। तीन मंजिलें बनकर लगभग तैयार थीं और शुक्रवार को तीसरी मंजिल की छत डाली जा रही थी, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।


निर्माण कार्य की जिम्मेदारी संभाल रहे ठेकेदार दीपक गुप्ता ने बताया कि निर्माण के दौरान पूरी सावधानी बरती जा रही थी। लकड़ी की जगह मजबूत लोहे के पाइपों का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन छत डालने के बाद पाइप हटाते समय अचानक छत भरभरा कर गिर पड़ी। हादसे में घायल सभी मजदूरों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।


कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सभी मजदूरों का इलाज मेडिकल कॉलेज जारी है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top