घायलों की पहचान सब सिंह कृष्ण पटेलिया (42) निवासी मुड़ेरी बदरवास, राकेश पुत्र वीर सिंह पटेलिया निवासी नगदा गुना, कोक सिंह रूप सिंह पटेलिया निवासी आगरा बदरवास, एवं पप्पू पटेलिया के रूप में हुई है। सभी मजदूर हादसे के वक्त छत डालने का कार्य कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मॉल का निर्माण कार्य शहर के महेंद्र गोयल द्वारा कराया जा रहा है। तीन मंजिलें बनकर लगभग तैयार थीं और शुक्रवार को तीसरी मंजिल की छत डाली जा रही थी, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।
निर्माण कार्य की जिम्मेदारी संभाल रहे ठेकेदार दीपक गुप्ता ने बताया कि निर्माण के दौरान पूरी सावधानी बरती जा रही थी। लकड़ी की जगह मजबूत लोहे के पाइपों का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन छत डालने के बाद पाइप हटाते समय अचानक छत भरभरा कर गिर पड़ी। हादसे में घायल सभी मजदूरों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।
कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सभी मजदूरों का इलाज मेडिकल कॉलेज जारी है।