थाना बैराड पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही कर 68 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 6800 रूपये जप्त कर आरोपी केश मारू को गिरफ्तार किया

0


 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  संजीव मुले व एसडीओपी महोदय पोहरी  सुजीत सिह भदौरिया के मार्गदर्शन मे काम्बिंग गस्त के दौरान थाना बैराड पुलिस को अवैध शराब पकडने मे मिली सफलता दिनांक 24.05.2025 को थाना प्रभारी बैराड निरीक्षक रविशंकर कौशल को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि अनाज मंडी के पीछे टपरा मोहल्ला बैराड मे एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने के लिये खडा है। सूचना पर थाना प्रभारी बैराड द्वारा टीम तैयार कर टपरा मोहल्ला बैराड से आरोपी को पकडा तथा आरोपी के कब्जे से दो अलग अलग केन , कट्टी मे हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कुल 68 लीटर कीमती 6800 रूपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी केश मारू पिता शंकर मारू (बंजारा) उम्र 25 साल निवासी निमोदा मठ कराहल थाना आवदा जिला श्योपुर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 144/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

सराहनीय कार्यवाही :- निरी रविशंकर कौशल, सउनि सत्येन्द्र भदौरिया, प्र. आर 934 जगेश सिंह सिकरवार, प्र.आर.538 सुरेन्द्र भगत, आर 1058 राजेन्द्र प्रसाद, आर. 358 दुर्गाविजय रावत, आर. 960 अरूण जादौन, आर 72 मनीष परिहार की विशेष भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top