दिनांक 10.04.25 को थाना पिछोर क्षेत्रांतर्गत फरियादी उम्र 39 साल निवासी ग्राम गजौरा थाना पिछोर ने रिपोर्ट की कि मेरी लड़की बिना बताये घर से कही चली गई जिसकी तलाश करने पर नहीं मिली, जिस पर से पुलिस ने अपराध क्रमांक 270/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस व्दारा कार्यवाही करते हुए अपहृता की तलाश की गई एवं मुखबिर सूचना से आज दिनांक 12.05.25 को पिछोर बस स्टेण्ड से अपहता को पुलिस व्दारा विधिवत दस्तयाब किया जाकर कार्यवाही पूर्ण कर काउन्सलिंग हेतु बालकल्याण समिति शिवपुरी के समक्ष पेश किया गया समिति द्वारा अपहर्ता को माता पिता के सुपुर्द किया गया।
भूमिका - थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, उनि संजय लोधी, उनि अजय कुमार मिश्रा, शउनि कमल सिंह बंजारा, आर. माधव शंकर शर्मा, महिला आर. प्रीति यदुवंशी की सराहनीय भूमिका रही।