करैरा थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई को शुक्रवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्वालियर के मोहना से अवैध शराब से भरी दो गाड़ियाँ करैरा क्षेत्र में प्रवेश कर रही हैं सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ बताए गए स्थान पर दबिश दी पुलिस ने मौके से एक लोडिंग वाहन (छोटा हाथी, MP 33 BE 0837) और एक स्कार्पियो (MP 09 NK 0111) को पकड़ा लोडिंग वाहन से 55 पेटी बोल्ड बीयर, 30 पेटी ब्लैक फोर्ड बीयर और 7 पेटी देशी प्लेन शराब बरामद की गई, वहीं स्कार्पियो से 18 पेटी देशी प्लेन शराब पाई गई
पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई
सोनू प्रजापति (24), निवासी कुम्हरपुरा, थाना करैरा
पुष्पेन्द्र लोधी (29), निवासी आगरा, थाना पिछोर
प्राण सिंह यादव (52), निवासी ग्राम चौका, हाल निवासी डेनिडा के पास करैरा
फूल सिंह लोधी (41), निवासी ग्राम आगरा, थाना पिछोर
पूछताछ में सभी आरोपियों के पास शराब रखने का कोई वैध लाइसेंस नहीं पाया गया कुल 110 पेटी अवैध शराब जब्त की गई पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत थाना करैरा में प्रकरण क्रमांक 430/25 दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है
इनकी रही भूमिका. करैरा थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई उप निरीक्षक बीआर पुरोहित आरक्षक हरेंद्र गुर्जर सुरेंद्र रावत राधेश्याम जादौन दीपेंद्र गुर्जर मनोज कतरौलिया मत्स्येन्द गुर्जर की भूमिका रही.!!