ग्वालियर में पुजारी की एक माह बाद इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने आरोपियों के नाम बढ़ाकर जल्द गिरफ्तारी की मांग की

0

 


शिवपुरी: जिले के बेहरावदा गांव में 17 जनबरी को मंदिर के पुजारी वीरेंद्र शर्मा उम्र 40 साल पर जानलेवा हमला कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने कन्हैया यादव पर मामला दर्ज कर लिया था. आज परिजनों ने एफआईआर में आरोपियों के नाम बढ़ाने को लेकर एसपी ऑफिस पर धरना शुरू कर दिया हैं.


बता दें की 17 जनबरी को गांव के कन्हैया यादव के परिवार ने पुजारी वीरेंद्र शर्मा को चाय पर बुलाया था। वहां किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद पुजारी पर हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल पुजारी को पहले शिवपुरी जिला अस्पताल लाया गया और फिर हालत नाजुक होने पर ग्वालियर रेफर कर दिया गया था. आज एक माह बाद पुजारी बीरेंद्र शर्मा का ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई हैं. पुजारी के शव को परिजन एंबुलेंस से शिवपुरी लेकर आए जहां उन्होंने एसपी ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया हैं. परिजनों की मांग है कि एफआईआर में केवल कन्हैया यादव का नाम ही लिखा गया था जबकि आरोपियों में दखनलाल, धनीराम पुत्र परमाल एवं जानकी पत्नी परमाल का नाम भी शामिल होना था. परिजनों ने एफआईआर में नाम बढ़ाने की मांग की हैं.

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top