सुरक्षा संबंधी तथ्यों और अनावश्यक भीड़ नियंत्रण के लिए पास सिस्टम किया लागू
शिवपुरी । जिला चिकित्सालय में अब मरीज के अटेंडर का पास लगेगा जिसमें मरीज के साथ एक व्यक्ति को निशुल्क पास की सुविधा रहेगी इसके अलावा आवश्यकता होने पर दो नंबर पास एवं तीन नंबर पास की व्यवस्था की गई है, जिसका शुल्क निर्धारित किया गया है।
सिविल सर्जन डॉ बी एल यादव ने बताया कि अस्पतालों के सुरक्षा संबंधी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए पास सिस्टम लागू किया गया है। अस्पताल के अन्दर एक मरीज के साथ कई अटेण्डर होने से अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करने तथा अपरिहार्य कारणों के घटित होने पर हिंसा की घटनाओं के रोकथाम, कार्य स्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य संस्थान के भीतर एक सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित करने एवं अस्पताल में कार्य स्थल पर महिला स्वास्थ्य कर्मी एवं चिकित्सकों को भी तनावमुक्त प्रबंधन, सही संवाद कौशल, चोरी की घटना को दृष्टिगत रखते हुये पास सिस्टम लागू कर दिया गया है। व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए आउटसोर्स कंपनी को ई-निविदा के माध्यम से टेण्डर किया गया है। जिससे अस्पताल प्रबंधन को भीड़ नियंत्रित करने के लिये मानव संसाधन भी मिले हैं।