सहायक उप निरीक्षक पर जान से मारने की नियत से ईट से सिर में गंभीर चोट पहुँचाने वाले आरोपी नवल कुशवाह को थाना रन्नोद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया

0


 शिवपुरी । दिनाँक 17.2.25 के रात करीब 01.50 बजे डायल 100 पर ईवेंट प्राप्त हुआ है आवेदक अजय कुशवाह से मोबाइल पर बात कि उसने बताया एक व्यक्ति व्यक्ति नवल कुशवाह अपने घर पर  कमरे का दरवाजा बंद कर फाँसी लगा रहा है। रात्रि गस्त मे लगे सहायक उप निरीक्षक ब्रजमोहन सैलर द्वारा नवल कुशवाह को समझाने के लिये गये तो नवल कुशवाह अपने घर के ऊपर छत पर था तो सहायक उप निरीक्षक ब्रजमोहन सैलर द्वारा नवल कुशवाह को समझाया कि फाँसी क्यों लगा रहा है। तब नवल कुशवाह ने जान से मारने की नियत से ईंट फेंककर मारी जो सउनि ब्रजमोहन सैलर के सिर मे बाँयी तरफ लगी चोट होकर खून निकल आया। फिर नवल कुशवाह बोला कि आज के बाद कभी मुझे समझाने आये तो मैं तुम्हे जान से मार दूंगा। सहायक उप निरीक्षक ब्रजमोहन सैलर की रिपोर्ट पर से आरोपी नवल कुशवाह के विरुद्ध थाना रन्नौद पर अपराध क्र. 30/25 धारा 109,132,121(2), 351 (3) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया।


पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी अनुभाग कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में आज दिनाँक 17.02.2025 को आरोपी नवल कुशवाह पुत्र नंदलाल गवाह उम्र 35 वर्ष निवासी रन्नौद को गिरफ्तार किया गया है।


Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top