शिवपुरी: जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बेरसिया से 25 साल की नवविवाहिता पड़ोसी युवक के साथ भाग गई. जिसकी शिकायत पति ने एसपी ऑफिस में दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार बाबू कुशवाह उम्र 30 साल निवासी थाना कोलारस ने बताया कि वह शादी समारोह में खाने-खाने गया था. इसी दौरान 22 फरवरी 2025 की रात्रि जब वह खाना खाकर वापस लौटा तो उसकी पत्नी घर पर नहीं थी.
बाबू ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला सुनील कुशवाह उसे अपनी बातों में लेकर भाग गया हैं. वहीं घर से पत्नी सोने चांदी की जेवरात सहित 50 हजार नगदी लेकर गई हैं. पीड़ित ने एसपी ऑफिस में पत्नी को खोजने की गुहार लगाई हैं.