युवक को लाठी-डंडों से पीट पीटकर मार डाला: शिवपुरी में मामा के घर आया था; सरपंच ने परिवार के साथ मिलकर पीटा, 8 पर केस

0


 शिवपुरी । शिवपुरी में एक युवक की लाठी-डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई। वह अपने मामा के घर आया था। यहां रास्ते को लेकर हुए विवाद में सरपंच ने परिवार के साथ मिलकर उसे बेरहमी से पीटा। पुलिस ने इस मामले में सरपंच समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।


घटना सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव में मंगलवार शाम करीब 4 बजे हुई। युवक के परिजनों ने सरपंच और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां परिजन ने हंगामा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ के आश्वासन के बाद वे माने।


काम से इंदरगढ़ आया था युवक


मोहना थाना क्षेत्र के दौरार गांव का रहने वाला नारद पिता विष्णु जाटव (30) उसके मामा के घर इंदरगढ़ आया हुआ था। नारद के नाना, मामा रघुवीर और करण सिंह की मौत कुछ साल पहले हो चुकी थी। दोनों मामा और नाना के निधन के बाद वह अकसर काम में सहयोग करने के लिए इंदरगढ़ आता रहता था।


देखिए तीन तस्वीरें दोनों पक्षों ने मिलकर कराया था बोरवेल


स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के सरपंच पदम धाकड़ ने नारद के मामा रघुवीर और करण के साथ मिलकर खेत में पानी की पूर्ति और अन्य कार्य के लिए एक बोर का खनन कराया था। इस बोर से नारद के मामा जमीन की सिंचाई और सरपंच परिवार होटल के लिए पानी लेता था। लेकिन, सरपंच पदम धाकड़ और उसके भाई मोहर पाल धाकड़ ने नारद जाटव के मामा की जमीन से होटल के लिए पीछे से रास्ता बना लिया था। इसी बात से दोनों पक्षों के बीच अकसर विवाद होने लगा था।


बोरवेल की पाइप लाइन उखाड़ने पर विवाद


इसी बात को लेकर मंगलवार को भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। नारद ने बोरवेल की पाइप लाइन उखाड़ कर फेंक दी। इसके बाद झगड़ा हुआ और सरपंच पदम धाकड़, उसके भाई मोहन पाल धाकड़, सरपंच पुत्र अंकेश धाकड़, जसवंत धाकड़ और दाखा बाई ने लाठियों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।


8 लोगों पर केस किया दर्ज


कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि परिजन मेडिकल कॉलेज में सरपंच सहित उसके परिवार के सदस्यों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे। प्राथमिक तौर पर सरपंच सहित उसके परिवार के आठ लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top