पुलिस थाना कोतवाली द्वारा कार्यवाही करते हुये 5 स्थाई वारंटियो को किया गिरफ्तार

0


शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा जिले में लंबित स्थाई वारंटियो को तामील कराने जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के क्रम में कोतवाली टीआई कृपाल सिह राठौड की टीम द्वारा दिनांक 24.11.24 को कॉम्बिंग गश्त के दौरान स्थाई वारंटियो की धरपकड के दौरान 5 वारंटियो 1. भारत पुत्र कोसी परिहार उम्र 37 साल नि0 ख्यावदा कला थाना सिरसौद 2. महंत कुशवाह पुत्र महेन्द्र कुशवाह उम्र 24 साल नि0 नोहरीखुर्द 3. हरीराम पुत्र रामचरण ओझा नि० टोंगरा रोड शिवपुरी 4. विनोद पुत्र जगदीश ओझा उम्र 32 साल नि0 शारदा कालोनी फतेहपुर शिवपुरी 5. संतोष पुत्र रामस्वरुप जाटव उम्र 45 साल नि० ठकुरपुरा शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

सराहनीय भूमिकाः-

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली कृपाल सिंह राठौड, प्र०आर० राजेश पाठक, आर0 ओमकार मिश्रा, आर0 बृजेन्द्र रावत, आर0 भरतमिलन यादव, सैनिक दुबेन्द्र शर्मा, सैनिक रामभरत नरवरिया की विशेष भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top