खबर शिवपुरी से है यहां आशीष सेठ की चोरी VERNA कार मिलने पर बजरंग दल एवं आशीष सेठ ने देहात थाना पुलिस का फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर किया सम्मान बता दे मामला आशीष सेठ की कार झाँसी तरहा स्थित आईसीआई बैंक के सामने से चोरी हो गई थी कार मिलने की खुशी में पुलिस का सम्मान करने पहुंचे आशीष सेठ वरिष्ठ पत्रकार राम यादव एवं बजरंग दल की टीम के साथ यहां थाना प्रभारी रत्नेश यादव सहित समस्त देहात पुलिस स्टाफ का किया सम्मान एवं आभार व्यक्त किया।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट