सार्वजनिक स्थान पर बैठकर शराब पीने वालो के विरूध्द कार्यवाही करते हुये थाना फिजीकल व्दारा तीन लोगों को पकड़ा

0

 


शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक  अमन सिह राठोर  के व्दारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ, जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन अवैध शराब एवं सार्वजनिक स्थानो पर बैठकर शराब पीने वालो के विरूध्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के पालन मे  अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी,  सी एस पी शिवपुरी के मार्ग दर्शन में दिनांक 19.10.24 को हमराह फोर्स के साथ सार्वजनिक स्थानो एवं शराब पीने वाले स्थानो, सूनसान जगहो पर चैकिंग की गई चैकिंग के दौरान सम्वेल कलारी के पीछे खाली मैदान में 1. विशाल पिता फूल सिह जाटव उम्र 28 साल निवासी करोदी कालोनी शिवपुरी 2. रवि पिता अशोक पाल उम्र 26 साल निवासी करोदी कालोनी शिवपुरी 3. नीलू पिता महेश कुशवाह उम्र 19 साल निवासी करोदी कालोनी शिवपुरी एवं सूरज आर्य पिता मक्खन आर्य उम्र 28 साल नि. मोती बाबा मदिर के पास फिजीकल रोड शिवपुरी सावर्जनिक स्थान पर बैठकर शराब पीते हुये मिले जिन पर कार्यवाही की गई है।


सराहनीय भूमिकाः उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन यादव सउनि अजय सिंह तोमर, प्र.आर. 110 सचेन्द्र श्रीवास्तव, प्र.आर. 486 सुशील जाट, आर. 68 विजय मीणा, आर. 518 हरिओम यादव, आर 226 जीतेन्द्र धाकड, आर. 1183 दीपक कुमार एवं आर. 235 ब्रजदास धाकड

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top