शिवपुरी। जिले के इंदार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गिंदोरा के रहने वाले युधिष्ठिर रघुवंशी पुत्र भगवत सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया की रामवीर रघुवंशी ने उसके ड्राइवर से ट्रैक्टर और रोडर वेटर छीन लिए, जिसकी शिकायत उसने थाने पर की जहां पुलिस द्वारा ट्रैक्टर तो वापिस दिलवा दिया पर रोडर वेटर नही दिलवाया। जिसकी शिकायत उसने आज शुक्रवार की शाम 4:00 बजे एसपी से करते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है।