आबकारी विभाग शिवपुरी द्वारा सार्वजनिक स्‍थलों पर मदिरापान करने वालों पर की गई छापामार कार्यवाही

0

 


शिवपुरी। जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर शिवपुरी रवीन्‍द्र कुमार चौधरी द्वारा सतत् कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध संजय कुमार गुप्‍ता, जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी के निर्देशन में दिनांक 19.10.2024 को वृत्‍त शिवपुरी एवं वृत्‍त पोहरी क्षेंत्रातर्गत विभिन्‍न स्‍थलों पर राहुल गुप्‍ता वृत्‍त प्रभारी द्वारा दबिश दी जाकर सार्वजनिक स्‍थलों पर मदिरापान करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर कुल 610 एम.एल देशी मदिरा बरामद कर कुल 05 प्रकरण कायम कर 05 व्‍यक्तियों को गिरफ्तार किया जाकर म0प्र0 आबकारी अधिनियम की धारा 36(ब) के तहत पंजीबद्ध किये गये। 

इसी प्रकार वृत्‍त पोहरी में दबिश देकर 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 1000 कि.ग्रा. लहॉन (मौके पर नष्‍ट) जप्‍त कर म0प्र0 आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत 01 छापामार कार्यवाही में 01 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

आगामी दिनों में भी आबकारी विभाग शिवपुरी के द्वारा मदिरा के अवैध बिक्री पर रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top